शंखनाद INDIA/भास्कर द्वीवेदी/पौड़ी/
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के पीटीए शिक्षकों द्वारा आज पौड़ी मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पौड़ी जनपद के पीटीए शिक्षकों द्वारा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया गया।
पीटीए शिक्षकों का कहना है कीअशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में जब सरकार द्वारा सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गई थी और अविभावक शिक्षक संघ व प्रबंधक समिति द्वारा छात्र हित को देखते हुए बहुत कम मानदेय पर पूर्ण योग्यता धारी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। तथा वर्तमान सरकार द्वारा कुछ जनपद के युवाओं को मानदेय की श्रेणी में लाया जा चुका है लेकिन पौड़ी जनपद के पीटीए शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी लाने के लिए शिक्षा अधिकारी ओर शिक्षा मंत्री पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं जिसके कारण पीटीए शिक्षकों में आक्रोश बढ़ गया है। अभी हाल में ही शिक्षा मंत्री द्वारा गेस्ट के मानदेय में वृद्धि करने के कारण पौड़ी जनपद के युवाओं में रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पी टी ए शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील धस्माना ओर महामंत्री कैलाश चन्द्र ने वर्तमान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पीटीए शिक्षकों के साथ अन्याय होता है तो वह पूर्ण रूप से सरकार का विरोध करेगी तथा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी।