शंखनाद INDIA/ देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर लच्छीवाला में गुरूवार से टोल टैक्स शुरू होते ही विरोध भी शुरू हो गया। जिले में पंजीकृत वाहनों को टोल से मुक्त रखने की मांग को लेकर कांग्रेस व उक्रांत कार्यकत्ताओं समेंत टैक्सी व ट्रक यूनियन ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने टोल टैक्स के काउंटर बंद करा दिए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को समझाया, लेकिन लोग नहीं माने और आक्रोश में आकार काउंटर बंद कराकर स्टाफ को बाहर कर दिया। ऐसे में पुलिस को सख्ती दिखाते हुए विरोध कर लोगों को खदेड़ना पड़ा। ऐसे में कुछ देर तक टोल टैक्स बाधित रहा। प्रर्दशनकारी टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठ गए।
राजमार्ग पर करीब पंाच घंटे हंगामा चलता रहा और वसूली का काम ठप हो गया। टोल प्लाजा पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान ने बीच-बचाव किया। उन्होंने आश्वासन दिया, कि एक सप्ताह तक युके-07 व यूके 014 के निजी वाहनों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं टैक्सी यूनियन व ट्रक यूनियन को आश्वासन दिया कि उनके वाहनों से तीन दिन तक वसूली नहीं की जाएगी। इसके बाद मामला कुछ शांत हो पाया।
फोटो साभार गूगल