हरिद्वार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंट की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। एएचटीयू ने छापा मारकर दो पुरूषों औप पांच महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

स्पा सेंटर में हो रहे देह व्यापार का खुलासा

मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस स्पा सेंटर को चलाने वाले पति और पत्नी दोनों मौके से फरार हैं।

आपत्तिजनक स्थिति में मिले पुरुष और महिलाएं

बता दें कि एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में छापा मारा। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।