रुद्रप्रयाग। एक व्यक्ति की शिकायत पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक अश्लील वीडियो को उनकी बेटी से जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है, जबकि वह वीडियो उसकी नहीं है।

पुलिस ने मामले में धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (महिला का अपमान/निजता का उल्लंघन) और धारा 67A आईटी एक्ट (यौन रूप से स्पष्ट सामग्री का प्रसारण) के तहत केस दर्ज किया है।

एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि जांच में वीडियो की वास्तविकता हैदराबाद से जुड़ी पाई गई है और इसका स्थानीय स्तर से कोई संबंध नहीं है। वीडियो को गलत मंशा से किसी को बदनाम करने के उद्देश्य से वायरल किया गया था।

पुलिस ने अब तक 11 व्यक्तियों को चिन्हित किया है, जिनमें छह नाबालिग हैं। चार व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सामग्री साझा न करे, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।