Uttarakhand : उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर है. गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) 24 नवंबर को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से मुलाकात करेगी.
तैयारी की रिपोर्ट:
जीटीसीसी इस बैठक में उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसमें तैयारी का जायजा लिया गया है. जीटीसीसी की मंजूरी मिलने के बाद ही खेल स्थलों का अंतिम चयन होगा.
अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव ने जीटीसीसी की 24 नवंबर को होने वाली बैठक की पुष्टि की है.
खेल मंत्री रेखा आर्य का बयान: “राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण होगा, और राज्य इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.”
तैयारियों में तेजी:
राज्य सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन खेलों को भव्य बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा कर रहे हैं. उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है.