शंखनाद_INDIA/देहरादून: उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस के आयोजन के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है,  जिसमें 08 नवम्बर 2021 को पौड़ी व हरिद्वार में एवं 10 नवम्बर 2021 को गैरसैण तथा हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर राज्य स्थापना दिवस पर दोनों मंडलों में सचिव, सूचना विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा 07 नवम्बर 2021 को पृथक रूप से कार्यक्रम नियत किया जाएगा। कहा गया है कि 07 नवम्बर से 10 नवम्बर 2021 तक जनपद देहरादून के मुख्य राजकीय भवनों में ए.ई.डी. बल्बों के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा।

21 वे राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को 09 नवम्बर 2021 को प्रातः 08 बजे शहीद स्मारक, देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम जिला प्रशासन की देख-रेख में सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सम्पन्न किया जाएगा।