उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए विजय कपरवाण और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए अजीत चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयार है और उपचुनाव के लिए डेट का इंतजार है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी काफी पहले समय से ही उपचुनाव के लिए अपनी तैयारी में जुटी है। बूथ मैनेजमेंट पर पहले ही फोकस किया गया है और पार्टी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन अधिकारी से मिला है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि देश में जारी लोकसभा चुनाव के किसी एक चरण के साथ प्रदेश के इन दोनों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव करा लिए जाएं।