पौड़ी/भगवान‌ सिंह/

जहां एक और पहाड़ों पर रेल चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। वही पहाड़ों में आज भी ऐसे गाँव है जो सड़क सुविधाओं से महरूम है। ऐसा ही एक गांव जनपद पौड़ी के मंडल मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में आता है जो की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भी गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है । नगर पालिका पौड़ी से महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर बसा नगणी – जुगणी गांव स्थानीय आजादी के बाद से आज तक सड़क सुविधा से वंचित है। वर्तमान समय में इस गांव में 15 से 17 परिवार मौजूद है ।ग्रामीणों का कहना है कि कहीं बाहर जनप्रतिनिधियों से सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं

लेकिन हर साल चुनावी वादे में नगणी जुगणी को सड़क से जोड़ने की बात जनप्रतिनिधि करते आए हैं। लेकिन आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। लेकिन नगरपालिका का यह गांव आज भी हुक्मरानों से सड़क की आस लगाए हुए है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव का बहिष्कार का मन बना लिया है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जब तक गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक उनके गांव के सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीण महिलाओं का कहना है सड़क सुविधा न होने से गांव में पढ़ने वाले बच्चों को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है साथ ही जंगली जानवरों का खतरा भी हमेशा उनके मन में बना रहता है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें