श्रीनगर (गढ़वाल)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस के जवान की जान चली गई। देहरादून में तैनात 28 वर्षीय पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह की गुरुवार रात पगडंडी से फिसलकर सड़क पर गिरने से मौत हो गई। इस घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीण उम्मेद सिंह के अनुसार, राजेंद्र सिंह के पैतृक आवास में बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस हादसे में मकान के भीतर रखी खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़े, आभूषण, बर्तन और अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर राजेंद्र सिंह देहरादून से अपने गांव पहुंचे थे। गुरुवार रात करीब आठ बजे वह पगडंडी के रास्ते अपने चाचा के घर जा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह करीब 50 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरे। गिरने के दौरान उनका सिर सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए।

परिजन तत्काल उन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजेंद्र सिंह का परिवार नकरौंदा, देहरादून में निवास करता है। उनके परिवार में पत्नी और डेढ़ माह की मासूम बेटी है। असमय हुई इस दुखद घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।