देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते आरोपी ने मृतक को मौत के घाट उतार दिए था। गिरफ़्तारी से बचने के लिए आरोपी घटना के अगले दिन मृतक के परिजनों के साथ मृतक की शिनाख्त करने पहुंचा था।

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा था हड़कंप

गौरतलब है कि आठ सितंबर की सुबह झाझरा क्षेत्र के अंतर्गत परवल रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ और घटनास्थल से निकलने वाले मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए।

साथी ही निकला कातिल

छानबीन में पता चला कि मृतक शंकर (45) 2016 से देहरादून में तेलपुर निवासी खुशीराम के घर पर ही रहता था। मृतक शराब पीने का आदी था और मजदूरी पर अकसर खुशीराम के साथ ही जाता था। घटना की रात करीब नौ बजे तक मृतक को खुशीराम के साथ ही उसके घर के आसपास लोगों द्वारा देखा देखा गया था। पुलिस ने खुशीराम से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।

शराब पीने के बाद उतारा मौत के घाट

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 2016 से शंकर उसके साथ रहकर मजदूरी का काम करना था। दोनों के बीच मन मुटाव चल रहा था। घटना की आरोपी शंकर को अपने ससुराल सहारनपुर ले जाने के बहाने स्कूटी से आशारोड़ी तक ले गया। लेकिन पुलिस चेकिंग देखकर वहां से वापस मुड़कर श्यामपुर टी स्टेट से परवल स्थित घटनास्थल पर ले गया। जहां पर दोनी ने शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच बहस हुई। जिस पर आरोपी ने मृतक के सिर में ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें