हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने मंगल पड़ाव क्षेत्र से सट्टाकिंग समेत 05 अरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपये की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

एसओजी नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी Police arrested betting king with more than fifteen lakh cash and five bookies के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को 15,01,640 रुपये की नकदी, एक लैपटॉप, एक कैलकुलैटर, 03 रजिस्टर सट्टा हिसाब, 11 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०सं०-88/24, धारा 3/4/6/13 जुआ अधि० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रु नगद एवं 06 मोबाइल फोन, 03 सट्टा रजिस्टर, सट्टा सरगना अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सतीष कलौनी हीरानगर हल्द्वानी के कब्जे से कुल 50000 रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन, एक बैग के अन्दर 01 एसीईआर कम्पनी का लैपटाप , मौ० कामिल पुत्र नाजिम खाँ उम्र-40 वर्ष, निवासी ला०न० 18 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा वर्ष के कब्जे से कुल 250000 रुपये नगद व एक मोबाइल फोन, विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली न० 9 रामपुर रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000 रुपये नगद व 02 मोबाइल फोन, रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 170000 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

अभियुक्तों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज द्वारा मंगलपड़ाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था। सट्टा सरगना अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के विरूद्ध पूर्व में थाना बनभूलपुरा में 437/20, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें