हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पूंडरी क्षेत्र में एक वरना कार से 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूर्व अपराधी निकले आरोपी
पुलिस ने जिन दो तस्करों को पकड़ा है, उनकी पहचान महेंद्रगढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह और अमित के रूप में हुई है। भूपेंद्र पर वर्ष 2019 में हत्या का मामला दर्ज है, जबकि अमित पर मारपीट का केस चल रहा है। दोनों आरोपी इस समय जमानत पर बाहर थे और दोबारा नशा तस्करी में लिप्त पाए गए डीएसपी सुशील प्रकाश के अनुसार, एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वरना कार में नशीला पदार्थ लेकर ब्रह्मानंद आश्रम के पास पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार से मिली गांजे की खेप, NDPS एक्ट में केस दर्ज
वरना कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में रखे प्लास्टिक कट्टे से छह पैकेट में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि केवल जून माह में ही पुलिस ने नशा तस्करी के 16 मामलों में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।