पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे थे। पीएम मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल के दौरे पर आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का उत्तरकाशी का दौरा स्थगित हो गया है।

मार्च में उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं पीएम

प्रशासन द्वारा पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। सोमवार को सीएम धामी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हर्षिल पहुंचे थे। लेकिन अब पीएम का ये दौरा टल गया है।

पीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां 27 फरवरी के हिसाब से की जा रही थी। लेकिन 27 फरवरी को मौसम विभाग द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते फिलहाल दौरा स्थागित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब पीएम मार्च में उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं।

अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मंगलवार को कुमाऊं के दो जिलों और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।