उत्तरकाशी। राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उत्तरकाशी जिला प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य सहित 100 से अधिक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए और कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए गए।
रमेश चौहान ने कहा कि नई योजनाएँ किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि योजनाएँ आकांक्षी जिलों में समेकित रूप से लागू होंगी, जिससे किसानों को एकीकृत लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से स्थानीय जलवायु के अनुसार फसल चयन, जैविक खेती और फसल विविधिकरण अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी समेत अनेक अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।