प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए प्रचार का शोर हर ओर सुनाई दे रहा है। लेकिन इसी बीच निर्वाचन आयोग का पंचायत चुनाव को लेकर प्लान बी सामने आया है। प्रदेश में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान होना है। लेकिन प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले चार दिनों तक मौसम खराब होने का अनुमान है। जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने प्लान बी के तहत 24 जुलाई को जिन केंद्रों पर मतदान नहीं होगा उन पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है।
पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने तैयार किया प्लान B
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथियों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पंचायत के चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई 2025 को ही होंगे। आयोग ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थितियों की वजह से किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति में पुर्नमतदान होगा।
30 जुलाई को होगा पुर्नमतदान
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान न होने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई 2025 को होगा। इसी तरह ये स्थिति यदि 28 जुलाई 2025 के मतदान के दिन उत्पन्न होती है, तो संबंधित पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 30 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान कराया जाएगा।
हर बार कराया जाता है फिर से मतदान
आपको बता दें कि हर बार पुर्नमतदान कराया जाता है। प्रदेश में जब चुनाव के दौरान किसी मतदान केंद्र पर भारी बारिश या फिर किसी अन्य कारण से वोटिंग नहीं हो पाती है तो हर बार पुर्नमतदान कराया जाता है।