शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अब हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है| हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है| बता दें कि यह यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली थी| जबतक कोरोना संक्रमण पर स्थिति काबू नहीं होती है तबतक फिलहाल इस यात्रा को स्थगित ही रखा जाएगा| कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ही यात्रा को लेकर नई तिथि की घोषणा की जाएगी|

बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं| ऐसे में इस बार इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा| जैसे ही राज्य में कोरोना मामलों में कमी देखी जाएगी फिर से यात्रा को शुरू करने के लिए नई तिथि निर्धारित की जाएगी| हालांकि इस बार होने वाली इस यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल कोरोना हालातों को देखते हुए अभी इस पर रोक लगाई गई है|

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं| सरकार लगातार कोरोना मामलों पर लगाम लगाने के लिए हर रोज पाबंदियों को कड़ा कर रही है, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं| पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे है| साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है| ऐसे में अब सरकार ने नियमों को कड़ा बनाना शुरू कर दिया है| साथ ही देहरादून में अगले 7 दिनों तक लॉकडाउन भी लगाया गया है क्योंकि कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देहरादून से ही सामने आ रहे हैं|