शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने आज अपना बजट पेश किया| बजट में आमजन के लिए कई बड़े ऐलान किए गए| वहीं बजट पेश करने के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की| इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आमजन की समस्याओं को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया| अरविंद केजरीलवाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए| जिससे आमजन को राहत मिल सके|
वहीं बजट को लेकर सीएम कोजरीवाल ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में सभी के हित के बारे में सोचा गया है| सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों को कई परेशानियों कासामना करना पड़ा है| लेकिन लोगों को इन हालातों से उभारने के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी|
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 6% अधिक का बजट इस बार पेश किया गया है, बिजली, पानी अन्य क्षेत्रों में जारी सब्सिडी को जारी रखा गया है|