शंखनाद_INDIA/दिल्ली: खाद्य-पदार्थों से लेकर पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।लगातार पेट्रोल और डीजलकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL और IOC ने आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।
जबकि डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.39 पैसे हो गया है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए आपको अब 90.77 रुपये चुकाने होंगे।
तेल की कीमतों पर महंगाई सातवें आसमान पर है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।