राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। कुछ की हालत ज्यादा खराब होने पर मरीजों को दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेअस्पताल जाकर
फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का हाल जाना। सीएम स्वास्थ्य सचिव को मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी देहरादून जिला अस्पताल में जाकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं।
होलसेलर रिटेलर पर मुकदमा दर्ज
कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ने की घटना पर डीएम सविन बंसल ने बड़ा एक्शन लिया है। दोषी होलसेलर रिटेलपर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएम ने जनता से एहतियात के तौर पर बाजार में मिलने वाले कुट्टू और सिंगाड़े का आटे का फिलहाल इस्तेमाल ना करने की अपील की है। डीएम ने कहा है कि किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम नंबर 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम और सीओ को सूचित करें।