पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

उत्तराखंड श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया है। बता दें कि पिथौरागढ़ के बाद पौड़ी गढ़वाल से बादल फटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के जोगड़ी गांव में बादल फटा है। बादल फटने से गांव वालों को भारी नुकसान हुआ है। करीब 100 नाली से ज्यादा जमीन में मलबे के साथ बरसाती पानी भर गया है। गांव के लोगों की जमीन नेस्तनाबूत हो गई है। हालांकि किसी जनहानि की खबर नहीं है। जोगड़ी गांव खिर्सू से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि यहां रात के करीब 1:00 बजे बादल फटा।

पौड़ी जिले में 56 मोटर मार्गों पर यातायात ठप

पौड़ी जिले में मौसम के बदले मिजाज व लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से राज्यमार्ग कर्णप्रयाग-नौटी-पौठाणी, घंडियाल-पाली-डांगी, पोखरीखेत-मासौ समेत 56 मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। बारिश से रविवार को जिले के 56 मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा जिसमें एक राज्यमार्ग भी शामिल रहा।

जिला प्रशासन की ओ रसे मार्गों को जेसीबी से खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से सड़कों को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं। रविवार को जिले के राज्यमार्ग कर्णप्रयाग-नौटी-पौठाणी, घंडियाल-पाली-डांगी, पोखरीखेत-मासौ, कोट मल्ला-रीठाखाल, स्वीत-गहड, किंसूर-कांडी, डुंगरीपंथ-छातीखाल, पाणीसैंण-बूथानगर, शंकरपुर-बसेडी, देवीखेत-स्यालना, सिमल्या-कफल्डी, पोखरी-ढुमका आदि मोटर मार्ग पर यातायात बंद रहा।