शंखनाद INDIA/ भिकियासैंण/ अल्मोड़ा
पारस संस्था द्वारा खेलों के पास नशे से दूर कार्यक्रम के तहत पारस उत्सव शुरू हो गया है ब जिसमें पहले दिन सामान्य ज्ञान, कविता लेखन व शतरंज प्रतियोगिताओं कराई गई।
बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा ने क्षेत्र में पारस संस्था द्वारा कराये जा रहे आयोजन की सराहना करते हुए कहा इससे क्षेत्र के युवाओं और बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को परखने में मील का पत्थर साबित होगा।संस्था के संस्थापक कुबेर सिंह कड़ाकोटी ने कहा बच्चों के बचपन को सुरक्षित करने तथा युवाओं को नशा मुक्त इंसान के रूप में घर परिवार तथा समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास पारस संस्था कर रही है और बड़ी संख्या में इन प्रतियोगिताएं में बच्चों और युवाओं का प्रतिभाग करना संस्था से जुड़े लोगों का उत्साह वर्धन कर रहा है।रविवार को सामान्य ज्ञान, स्वरचित कविता लेखन, तथा शतरंज प्रतियोगिताओं में बालक बालिका और युवाओं ने प्रतिभाग किया।