पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए उत्तराखंड में आज सुबह 8 बजे से मतदान चल रहा है. शाम 4 बजे तक 54.51% मतदान हुआ है. मतदान के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है. चमोली में 106 साल की दादी ने मतदान किया.
चमोली में 106 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
पंचायत चुनाव के दौरन चमोली से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी के लिए मिसाल कायम कर दी. चमोली जिले के अरोली गांव में 106 साल की बुजुर्ग अपने पोते के साथ वोट देने के लिए पहुंची.
106 की उम्र, हौसला बेहिसाब — ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल!
📍 ऐरोली गाँव, चमोली
🗳️ बूथ पर पहुँचीं, मतदान किया
💬 उम्र कभी बहाना नहीं होती, जब इरादा मजबूत होतो आपके पास क्या बहाना है?
वोट जरूर दें — ये अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/Se1OopcCpB
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 28, 2025
दूसरे चरण में 14,761 उम्मीदवार मैदान में
आपको बता दे कि पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके साथ ही कुल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं.