उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है दोपहर 2 बजे तक 41.95 प्रतिषत वोटिंग हुई है. बता दें कि इससे पहले प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है

2 बजे तक हुआ 41.95 % मतदान

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान जोरों पर चल रहा है दोपहर 2 बजे तक 41.95% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान पौडी के सात ब्लॉकों में 48.5% हुआ है. जबकी चंपावत में 47.15 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

आज शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे तक मतदान होगा. लोगों में पंचायत चुनाव के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग भी घरों से निकलकर वोट देने के लिए आ रहे हैं. टिहरी के चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धारकोट में 95 साल की सुंदरी देवी ने पंचायत चुनाव के लिए वोट दिया. उनकी बहू उन्हें अपनी पीठ में बिठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आई.