प्रदेश में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पंचायत चुनाव में बुजुर्गों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
दो बजे तक हुआ 41.87% मतदान
त्रि स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के लिए 10 बजे तक मतदान 11.7 प्रतिशत हुआ था। जबकि दोपहर 12 बजे तक 27 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। दोपहर बाद मतदाता ज्यादा मतदान के लिए बाहर निकल रहे हैं और दजो बजे तक का मतदान प्रतिशत 41.87 प्रतिशत है।
मंत्री
रेखा आर्या ने सभी से की वोट देने की अपील
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सोमेश्वर के शहीद बिशन सिंह बोरा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर पहुंची। यहां उन्होंने लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
मतदान के लिए बुजुर्गों में खासा उत्साह
मतदान के लिए बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर बारिश होने के बाद भी बुजुर्ग मतदान करने के लिए पहुंचे। तो वहीं कई बुजुर्ग मतदाता चलने में सक्षम ना होने के बाद भी पुलिस के जवानों की मदद से और परिजनों की मदद से वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।