शंखनाद_INDIA: पूजा पंडालों में हिंसा और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद बांग्लादेशी सरकार ने दुर्गा पूजा समारोहों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। हिंसा करने के आरोप में करीब 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे बांग्लादेश के पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बलों को पूरे बांग्लादेश में सतर्क कर दिया गया है। इसके अलावा, बांग्लादेश के खुलना में एक हिंदू मंदिर में 18 देसी बम बरामद किए गए हैं।

सरकार ने देश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि BGB बलों को बांग्लादेश के 22 जिलों में तैनात किया गया है। BGB आपरेशंस के निदेशक ले.कर्नल फैर्जुर रहमान ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर हिंदू मंदिरों को तहस-नहस करने वाले करीब 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं के कुछ मंदिरों को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में अब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को कहा गया है कि उन्होंने इस बात पर गौर किया कि पड़ोसी मुल्क ने इस घटना के बाद गंभीरता से एक्शन लिया और हालात को काबू किया। भारतीय मिशन इस मामले को लेकर बांग्लादेशी अथॉरिटी के साथ लगातार संपर्क में है।

मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुवार को बताया गया कि दंगों में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस मामले पर अब भारत सरकार ने कहा है कि वह बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान घटी कुछ अप्रिय घटनाओं के मामले में पड़ोसी देश की सरकार के साथ लगातार सम्पर्क में है और वहां की सरकार ने इन घटनाओं को लेकर तुरंत एक्शन भी लिया है और अब तक 43 लोगों को हिरासत में लिया है.

ढाका प्रशासन के सम्पर्क में है भारत सरकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि ‘बांग्लादेश में दुर्गापूजा समाराहों के दौरान चंद धार्मिक स्थलों पर कुछ घटनाएं घटी हैं, कुछ हमले हुए हैं, यह सब हमारी नजर में है। इस बारे में हम बांग्लादेश सरकार के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और हमने देखा है कि बांग्लादेश की सरकार ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की है, उन्होंने पुलिस को लगाया है, सुरक्षा कदम उठाए हैं। बांग्लादेश में दुर्गापूजा त्योहार मनाया जा रहा है। इसे वहां की सरकार और लोगों के सहयोग से मनाया जा रहा है।’

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें