शंखनाद INDIA/ चौखुटिया/गणेश जोशी/
बरलगांव ग्राम पंचायत की बैठक में द्वाराहाट के लिए बनने जा रही है फेज -2 पेयजल योजना के विरोध करने का निर्णय लिया गया। कहा बरलगांव सिचाई पंपिंग योजना के नाम पर जनता को बरगला कर द्बाराहाट के लिए पेयजल योजना बनाई जा रही है जो जनता के साथ छलावा है, जोर जबरदस्ती करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रधान बरलगांव गोविंदी देवी के अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि ग्राम पंचायत का पानी अन्य क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। कहा जनता को बरगला कर द्वाराहाट के लिए फेज दो पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है। जबकि पूर्व में इसी स्थान से फेज वन पेयजल योजना चल रही है। ग्रामीण पहले से ही सिचाई पानी के लिए परेशान हैं तथा गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने तय किया कि ग्राम पंचायत से पानी अन्यत्र नहीं जाने दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। तय हुआ कि जो भी जनप्रतिनिधि द्वाराहाट फेज दो पेयजल योजना का समर्थन करेगा। समस्त ग्रामवासी उसका विरोध करेंगे। उल्लेखनीय है कि फेज वन पेयजल योजना पहले बन चुकी है फेज टू पेयजल योजना लगभग 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा बरलगांव से विरोध किया जा रहा है।