mausam weather update

उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में एक मई से छह मई तक  सभी जिलों में बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी।

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज से अगले छह दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक एक मई को प्रदेश के 9 जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। जबकि चार जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

5 और 6 मई को ज्यादा बारिश होने के आसार

दो मई को सात जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम तो छह जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। तीन मई को पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। चार मई के पांच से छह जिलों में बारिश होगी। पांच और छह मई को बारिश के साथ ही आंधी तूफान के साथ ही बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।