Dehradun: देहरादून के कोतवाली पटेल नगर(Patel Nagar) में बीती देर शाम एक नाबालिक पर दो युवकों ने फायर झोंक दिया. घटना उस समय की है जब लड़की स्कूटी से घर जा रही थी. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किशोरी बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में एक किशोरी बीते देर शाम स्कूटी से ट्यूशन से घर जा रही थी. उसी समय पैदल आ रहे दो युवकों ने स पर फायर झोंक दी. हालांकि किशोरी बाल-बाल बच गई लेकिन स्कूटी से गिरने के कारण उसके पैर में चोट आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर, किशोरी से घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः
Rishikesh: नशे में दी गालियां तो दोस्तों ने ही उतार दिया मौत के घाट
सीसीटीवी कर रही चेक
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश तेज कर दी है और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.