चमोली। चमोली जिले के नारायणबगड़ से लगभग तीन किलोमीटर आगे लेगुना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय प्रशासनिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को खाई से बाहर निकालकर नारायणबगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोग और राहगीर भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।