हरिद्वार के बहादराबाद में इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार की देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। घटों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया है। आग में झुलसने ने एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत
बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात लगी आग को नौ घंटे बाद बुझा लिया गया है। सुबह 6 बजे आखिरकार दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी (FSO) बीरबल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर आगपर काबू पाने के लिए पहुंची। आग का भयानक रूप लेने के कारण दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 9 घंटे बाद बमुश्किल से काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।