accident chamoli

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां आज कौड़ियाला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो वहीं शाम बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मतदान के लिए अपने गांव आ रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई।

वोट देने गांव आ रहे लोगों का वाहन हादसे का शिकार

बद्रीनाथ हाईवे पर पेरी गांव आ रहे लोगों का वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में पेरी गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए।  मिली जानकारी के मुताबिक नंदानगर के पेरी गांव के लोग बद्रीनाथ में काम करते हैं। जो वोट देने के लिए गांव आ रहे थे।

28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आ रहे थे गांव

बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए सभी लोग गांव वापस आ रहे थे। लेकिन रास्ते में पीपलकोटी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें हादसे में बलवन्त सिंह(52) पुत्र केदार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान पेरी की मौत हो गई।