सुंदर कॉलोनी में एक युवक पर उसके पड़ोसियों ने मंगलवार को हमला कर दिया। युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात सामने आई है।

ड्यूटी से लौट रहे आकाश को दबोचा 

आकाश ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी मोनू पिछले कई महीनों से उसे परेशान करता आ रहा था। वर्षभर पहले दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था, जो आपसी समझौते से सुलझ गया था। लेकिन तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। आकाश ने कहा जब मंगलवार को वह अपनी ड्यूटी से लौट रहा था, तब मोनू और उसके साथियों ने उसे रास्ते में रोका और जबरन अपने घर ले गए। वहां तीनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और हाथ-पैर तोड़ दिए। किसी तरह से जान बचाकर आकाश वहां से निकला और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, सारन थाना पुलिस ने आकाश की शिकायत पर मोनू सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।