शंखनाद INDIA/पंकज सिंह/बागेश्वर-: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा और पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन लागू कर कर्मचारियों और अधिकारियों के हितों को सुरक्षित करने की मांग की।

शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काबीना मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। उन्होंने कहा नई पेंशन में जीपीएफ की सुविधा नहीं है। पेंशन वेतन के 10 प्रतिशत से कटौती की जाती है। नई पेंशन में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी नहीं होती है। शेयर मार्केट के अधीन ब्याज नीयत है और सेवाकाल में कुल जमा राशि के 60 प्रतिशत पर पेंशन दी जाती है।

इधर, राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन का मुद्दा पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने की मांग की। इसके अलावा राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कर्मचारियों की मांग को जायज बताया और समर्थन दिया।