शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़
32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मां भगवती मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल चन्द्रभागा ऐंचोली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का उल्लेख करते हुए सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सड़क पर सभी लोगों का सम्मान करते हुए कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने व तेज रफ्तार से सड़क पर वाहन को नहीं दौड़ाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट और दुपहिया वाहनों पर दोनों लोग बिना हेलमेट पहन कर नहीं चलायेंगे की शपथ ग्रहण दिलाई गई। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही ललित बिष्ट, दिनेश मेहता, राजेन्द्र चंद, पुष्कर रावल, गिरीश जोशी, तुषार वर्मा, धीरज बोहरा, दीपा भण्डारी, चंद्रा,वीरेन्द्र, प्रशान्त, कमल, सागर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माॅ भगवती मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल चन्द्रभागा ऐचोली के प्रबंधक दिलीप वल्दिया द्वारा किया गया!