शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लगातार पाबंदियों को और कड़ा बनाती जा रही है| सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब बाजारों के समय में भी बदलाव किया है| सरकार ने अब बाजारों को सिर्फ 2 बजे तक खुलने के निर्देश दिए हैं| लेकिन शराब की दुकानों को अभी भी शाम तक खोला जा रहा था जिसे लेकर सीएम ने अब इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिए हैं| सीएम ने कहा है कि शराब की दुकानों को भी 2 बजे ही बंद किया जाए| अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए|
दरअसल पिछले दिनों सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बाजारों को 2 बजे तक खुलने के निर्देश जारी किए थे| 2 बजे के बाद बाजारों को बंद करने के लिए कहा गया था लेकिन इस दौरान शराब की दुकानों को शाम तक खोला जा रहा था जिसे लेकर कई लोगों ने इसका विरोध किया| लोगों ने कहा कि सरकार ने 2 बजे के बाद सिर्फ जरूरी सेवाओं को खुलने के निर्देश दिए हैं तो शराब की दुकानों को खुला क्यों रखा गया है| इसी को लेकर सीएम आज शराब की दुकानों को भी 2 बजे बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं| सीएम ने कहा है कि कोरोना के नियमों का हर कोई सख्ती से पालन करें| इसमें किसी के भी द्वारा लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी|