नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गर्भपात की दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से 18 वर्षीय एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने युवती के चचेरे भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र का है। मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके सगे भाई के बेटे ने उसकी 18 वर्षीय बेटी के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाए थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो उसने सामाजिक बदनामी के डर से गर्भपात कराने का फैसला किया और युवती को गर्भ गिराने की दवा खिला दी।

दवा खाने के कुछ समय बाद ही युवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान डॉक्टरों को गर्भपात की दवा सेवन करने की जानकारी मिली। चिकित्सकों ने युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवती के पिता की शिकायत पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।