NEWS : देश में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 259 रुपये प्रति किलो तक टमाटर बिक रहा है। मदर डेयरी के सफल खुदरा दुकानों पर टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। राजधानी में खुदरा कीमतें कुछ दिनों से कम होने लगी थीं, लेकिन कम आपूर्ति की वजह से कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, मदर डेयरी की सफल खुदरा दुकानों पर इसकी कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

NEWS : टमाटर की आवक काफी कम हुई

मदर डेयरी के अनुसार, मौसम के खराब होने की वजह से पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिन में आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हुई है। ऐसे में कम आपूर्ति के चलते थोक कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसका असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ा है। एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिन में टमाटर की आवक कम हुई है। भारी बारिश की वजह से उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है। कौशिक के अनुसार, बुधवार को आजादपुर मंडी में टमाटर की सिर्फ 15 फिसदी आपूर्ति हुई। यह आपूर्ति कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से सिर्फ 6 छोटे ट्रकों में आपूर्ति की गई। यही वजह है कि टमाटर की कीमतें आसमान छूलने लगी हैं। Also Read : Tomato Price Hike : देशभर में टमाटर की इतनी पहुंची कीमत

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें