NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे. बता दें ब्रिक्स दुनिया की 5 सबसे तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जिसमें अपना भारत समेत चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल हैं. इस साल ब्रिक्स का 15वां शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जो 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में होगा, इसमें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ब्रिक्स का मौजूदा अध्यक्ष है.

बता दें इस महीने की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामाफोसा ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया तथा उन्हें इसकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कहा कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं.’

NEWS

इससे पहले खबरें आई थीं कि प्रधानमंत्री मोदी महीने के अंत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे. बताया गया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल रूप से सम्मेलन में शामिल होंगे. लेकिन, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री ने ये तय किया कि वह सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे.

पीएम मोदी 22 अगस्त को दक्षिण अफ़्रीका पहुँचेंगे और फिर 23 अगस्त को शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 24 अगस्त को पीएम मोदी दक्षिण अफ़्रीका से ग्रीस के लिए रवाना हो सकते हैं जिसका अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

NEWS

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग bऔर ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा  सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ़्रीका का जाएंगे.

बता दें ब्रिक का औपचारिक गठन 16 जून, 2009 में हुआ था और 2010 में इस समूह में दक्षिण अफ़्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स हुआ. सऊदी अरब, UAE, ईरान, मिस्त्र और अर्जेंटीना समेत 30 से ज़्यादा देश BRICS में शामिल होना चाहते हैं.

Also Read : NEWS : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर SC सख्त, जारी किया नोटिस

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें