NEWS : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर इन दिनों खूब राजनीति बयानबाजी हो रही है। सत्ता पक्ष मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को बड़े स्तर पर आयोजित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पिच तैयार कर रही है तो विपक्षी पार्टियों के नेता हर रोज इस मामले पर कोई ऐसा बयान दे देते हैं जिससे भाजपा को हमला करने का मौका मिल जाता है।
इस बीच, बिहार के नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने धर्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद सियासी बवाल मच सकता है।
NEWS : क्या बोले अशोक चौधरी
मंत्री चौधरी ने जमुई में पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘नीतीश कुमार के खिलाफ एक राजनीतिक साजिश चल रही है कि नीतीश कब पीएम बनेंगे, कब वे संयोजक बनेंगे, जिसकी इच्छा ही नहीं है, परीक्षा ही नहीं दे रहे। फिर उसके रिजल्ट के बारे में हमसे क्यों पूछ रहे हैं।’
इसके बाद अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति और धर्म अलग-अलग चीजें हैं। धर्म अपनाना व्यक्तिगत निर्णय है। आज मैं हिंदू हूं, कल मैं लछुआर जाऊं और मुझे जैन धर्म अपनाने की प्रेरणा मिल सकती है और मैं जैन बन सकता हूं। कल अजमेर शरीफ जाकर ऐसा दिव्य ज्ञान मिल जाए कि हम मुस्लिम हो जाएं, नमाजी हो जाएं। इसमें किसी को परहेज नहीं होना चाहिए।
NEWS : धर्म और राजनीति के अपने-अपने क्षेत्र
उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति के अपने-अपने क्षेत्र हैं। अंग्रेजों ने हिंदुस्तान को लूटा और हमें कमजोर बना दिया। जब हिंदुस्तान मुगलों के शासन में था तो यह कमजोर नहीं था क्योंकि मुगल यहां के ही थे।
हमें देश में राजनीति करते समय गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने पर ध्यान देना चाहिए, धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए। मंदिरों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने जदयू को पूरी तरह एकजुट और मजबूत बताया।
Also Read : NEWS : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी का भड़काऊ बयान वायरल