NEWS : तमिलनाडु में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु में बुधवार को बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इस बीच प्रदेश के कई जिलों में 15 नवंबर को भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजधानी चेन्नई, पुडुचेरी और कराईकल के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई।
NEWS : अक्टूबर में कम हुई थी बारिश
बता दें कि अक्टूबर महीने तमिलनाडु में 42 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी। मंगलवार को चेन्नई के नुंगमबक्कम और मीनंबक्कम स्टेशनों पर क्रमशः 25 मिमी और 35 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई में अक्टूबर से अब तक 19 सेमी बारिश हुई है। मंत्री ने मंगलवार को चेन्नई में कहा, “हम बारिश के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।”
NEWS : इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्वी हवाएं दक्षिणपूर्व प्रायद्वीपीय भारत पर हावी हैं। इसके प्रभाव में ओडिशा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और पुडुचेरी में तूफान और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है।
15-16 नवंबर के दौरान कराईकल और केरल और माहे और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 15 नवंबर के दौरान यानम, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
Also Read : NEWS : कोर्ट का फैसला, 5 साल की बच्ची से रेप-हत्या के दोषी अशफाक आलम को फांसी