NEWS : देश में प्याज की बढ़ती कीमत को काबू करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगाने और चीनी मिलों एवं डिस्टलरी को गन्ने के रस से एथनॉल बनाने पर रोक लगाई है. बता दें कि घरेलू मार्केट में प्याज की कीमत 60 से 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. इसको देखते हुए यह कदम कीमत को कम करने में मदद करेगा और लोगों को प्याज के आंसू नहीं रोने पड़ेंगे.

NEWS आगमी चुनाव की तैयारी में जुटी सरकार

मालूम हो कि अगले साल यानी 2024 में देश में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) हैं. ऐसे में मोदी सरकार खाद्य पदार्थों की महंगाई को काबू में रखने के लिए कड़े प्रयास करने में जुटी है. केंद्र सरकार खाद्य पदार्थ एवं जरूरी चीजों की महंगाई के मुद्दे पर किसी भी तरह का कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती है. इससे पहले केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात के लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस $800 प्रति टन कर दिया था. बता दें देश के खुदरा बाजारों में प्याज का भाव ₹60 प्रति किलो के करीब है. सरकार की ओर से तमाम प्रयासों के बाद भी भाव काबू में नहीं आ रहे हैं. हर माह करीब 1 लाख टन से अधिक प्याज निर्यात होने का असर भी प्‍याज के घरेलू भाव पर देखा जा सकता है Also Read : NEWS : महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए भावुक हुए किम जोंग