Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने वनाग्नि से सुरक्षा में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना लागू की है। इसके तहत आग की दृष्टि से अति संवेदनशील 12 वन प्रभागों से लगे गांवों के प्रधानों, महिला मंगल दल (ममंद) और युवक मंगल दल (युमंद) के अध्यक्षों को फायर अलर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। अब कहीं भी आग लगने पर इन लोगों को भी मोबाइल के माध्यम से फायर अलर्ट मिलेगा और वे वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने तक आग पर नियंत्रण में जुटेंगे।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने निर्देश दिया है कि वनों में अग्नि नियंत्रण की मुहिम में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। अभी तक आग की दृष्टि से अति संवेदनशील वन प्रभागों से लगे क्षेत्रों में 11932 लोग इस सिस्टम से जोड़े जा चुके हैं। इन गांवों में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

संवेदनशील वन प्रभागों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, गढ़वाल, उत्तरकाशी, नरेंद्रनगर, चकराता, टिहरी, बदरीनाथ, सिविल सोयम अल्मोड़ा व पौड़ी शामिल हैं।

#ForestFireAlert #Uttarakhand #NewPlan #Forest #Fire #Prevention