14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रदेश में बड़े धूम धाम से मनाया गया वही राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जनपदों के हेल्पिंग डेस्क लगाए गए। इस दौरान कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की वही कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त भट्ट, निर्वाचन सचिव दिलीप जावलकर, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. सदमुगम, जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका सहित कई अधिकारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘वोट जैसा कुछ नही वोट जरुर डालेंगे हम’ इस थीम की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड तैयार है और वोटर्स को हर एक सुविधा उपलब्ध भी कराई जा रही है गौरतलब है कि राज्य में 100 से ज्यादा उम्र वाले 1 हजार वोटर्स है वही दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और आम वोटर्स के लिए भी बेहतर सुविधाएं राज्य निर्वाचन की ओर से की जा रही है कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वी.एल.ओ, शिक्षको और पद्म श्री से समन्नित लोगों को भी सम्मानित किया गया साथ ही नए वोटर्स को भी जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे उन्हे वोटर आईडी वितरित की गई साथ ही शपथ दिलाई गई कि वे बेहतर सरकार चुनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।