national awards 2025

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की एक अगस्त को घोषणा की गई। इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मेस्सी और रानी मुखर्जी को सबसे बड़ा सम्मान मिला है। इन तीन कलाकारों ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है।

national awards 2025 में ये बने बेस्ट एक्टर

71st national film awards best actor का सम्मान इस बार दो अभ‍िनेताओ को सम्‍म‍िल‍ित रूप से द‍िया गया है। शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जवान’ के लिए, विक्रांत मेस्सी को ’12 वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर 71st national film awards best actor का सम्मान मिला है। दोनों ही कलाकारों को अपने जीवन में ये पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

रानी मुखर्जी बनी बेस्ट एक्ट्रेस

बात करें बेस्ट एक्ट्रेस की तो रानी मुखर्जी को इस बार उनकी फिल्म ‘म‍िसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म पुरस्‍कार मिला है। रानी को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। लेकिन उनके 30 साल के करियर में रानी को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। जिसके लिए उन्होंने अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया है।

“12वीं फेल” को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार की कहानी पर आधारित “12वीं फेल” को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला। सुदीप्तो सेन को उनकी “द केरला स्टोरी” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला, जबकि करण जौहर की “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।

कटहल को मिला बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड

जबकि बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड एकता कपूर की फिल्म कटहल को मिला है। 71वें राष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म पुरस्‍कारों के लिए इस बार फीचर फिल्‍मों के 332 नॉम‍िनेशन और 115 नॉन फीचर फिल्‍मों को नॉमिनेशन मिला था। इनमें एक जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्‍मों को शामिल क‍िया गया था।