शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया| इस मौके पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखे वार किए| ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर जनसभा की| इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ नेता यहां वोट लूटने के मकसद से आ रहे हैँ लेकिन हमारी सरकार किसान और गरीबों की मदद करने में जुटे हैं| इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एक बाघ की तरह हूं और मेरा सिर सिर्फ जनता के आगे झुकता है, किसी पार्टी के सामने नहीं| उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि  बीजेपी महिलाओं और दलितों पर अत्याचार कर रही है लेकिन हमारी सरकार इसका समर्थन नहीं करती है|  ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में  बीजेपी ऐसी करारी हार मिलेगी जिसे पूरी जनता देखेगी| ममता बनर्जी ने दावा किया कि सरकार बनने के तुरंत बाद घोषणापत्र को लागू किया जाएगा जिसमें किसानों को प्रतिमाह 10 हजार रूपये दिए जाएंगे|

बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी| पहले चरण में 294 में से 30 सीटों र 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे| दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे| इसके बाद चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को विटिंग होगी|