शंखनाद INDIA /विक्रम पटवाल/ कल्जीखाल/पौड़ी गढ़वाल

मशरूम की आधुनिक खेती एवं आधुनिक मौन पालन एवं प्रबंधन का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
आज ब्लॉक सभागार कल्जीखाल में मौन पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ
उधान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग पौड़ी के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में तकनीकी रूप से सहयोग कर रही ए. टी. इण्डिया दुगड्डा के प्रशिक्षक सहायक मौन पालन प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह बजवाल एवं श्री भरत सिंह द्वारा लोगों को मौन पालन की तकनीकी जानकारी दी जिससे लोग मौन पालन से अपनी आजिविका सुधार सकें
प्रशिक्षण में 45 कृषकों नें भाग लिया और प्रशिक्षण के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी श्री महावीर सिंह द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए
उधान विभाग द्वारा कृषकों को 80 प्रतिशत की सबसिडी के साथ मौन पालन के लिए बक्से देने की बात कही जिसमें एक बक्से की कीमत 800₹ रखी गई है और एक कृषक 10 बक्से ले सकता है
प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी के आलावा सहायक विकास अधिकारी (उधान) श्री त्रिभुवन गुसाईं एवं प्रायोजक आतमा परियोजना (उधान घटक) के अध्यक्ष श्री पीताम्बर पटवाल जी भी उपस्थित रहे