शंखनाद INDIA /राकेश सती/ नारायण बगड़/

आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमतों से विजय हासिल करेगी यह बात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पेशल मीडिया के राष्ट्रीय सदस्य व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मनीष खंडूडी ने नारायण बगड़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा ।

अपने पांच दिवसीय थराली विधानसभा भ्रमण के दौरान शुक्रवार को नारायणबगड़ पहुँचे कांग्रेस नेता मनीष खंडूडी ने प्रेसवार्ता मे कहा कि वह होटलों एवं विश्राम भवनों में रहने के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। गांवों में रहने से उन्हें ग्रामीण छेत्रों को जानने एवं समस्याओं से रूबरू होने मौका मिल रहा है।
2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बारे में उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमतों से विजय हासिल करेगी, बताया क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता डबल इंजन के कार्यों से नाखुश है एवं वह बदलाव चाहती है।
पार्टी में चल रही गुटबाजी पर उन्होंने बताया कि पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है,सभी का मकसद आगामी चुनावों में जीत हासिल करना है। कोरोना काल के बाद कई युवा बेरोजगार हो गए हैं, सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया है वहीं महंगाई अपनीचरम सीमा पर है,डीजल पेट्रोल एवं गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जनता परिवर्तन चाहती है।
वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक प्रोफेसर जीतराम ने बताया की उपचुनावों के समय सरकार एवं पूरी कैबिनेट थराली विधानसभा में सक्रिय थी,जनता से तमाम वादे किए गए थे,स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा था कि थराली विधानसभा से वह स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। जो वादे किए गए थे वह सरकार द्वारा पूरे नहीं किए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें