Dehradun: पटेल नगर क्षेत्र में 30 नवंबर 2024 को एक किराए के मकान में मंजेश कुमार नामक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सचिन ने अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर पैसों के लालच में इस घटना को अंजाम दिया।
सचिन ने पूछताछ में बताया कि अर्जुन ने उसे मंजेश के अकाउंट में 38 लाख रुपये होने की जानकारी दी थी और दोनों ने मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। घटना के बाद से अर्जुन फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें हत्या और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस टीम ने सचिन को आशारोड़ी के पास के जंगल से गिरफ्तार किया।
इस मामले में पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं और फरार अभियुक्त अर्जुन की तलाश जारी है।
#CrimeNews ,#PropertyDealer , #Murder, #Patel Nagar, #Arrested, #shankhnaadindia