देहरादून: देहरादून के अलकनंदा एन्क्लेव में हुई बुजुर्ग पूर्व इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बुजुर्ग के घर में कमरे को देखने के बहाने पहुंचे थे। हत्या के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग से पैसे लूटने की कोशिश की और जब उन्हें नकद राशि नहीं मिली, तो एटीएम का पासवर्ड जानने के लिए बुजुर्ग पर हमला कर दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को अशोक कुमार गर्ग की हत्या की शिकायत उनके भाई ने दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने लाल रंग के ई-रिक्शा के बारे में भी जानकारी जुटाई, जिससे मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले।
पुलिस ने आसपास के फ्लैटों की जांच की और माउंट फोर्ट एकेडमी के पास स्थित एक फ्लैट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नवीन कुमार चौधरी और अनंत जैन के रूप में हुई। नवीन ने बताया कि वह पेस्ट कंट्रोल का काम करता है और अपनी पत्नी के लिए किराए पर कमरा ढूंढ रहा था। अनंत ने उसे बताया था कि अशोक कुमार के घर में कमरा खाली है।
देर शाम, दोनों ने बुजुर्ग को अकेला पाकर उससे पैसे लूटने का प्रयास किया। बुजुर्ग ने पासवर्ड देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने पेपर कटर से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक के एटीएम कार्ड, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड और 1500 रुपये नकद बरामद किए हैं। एसएसपी ने गिरफ्तारी में शामिल टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।