देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की पहल से आईएसबीटी परिसर अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रांजिट–कम–एंटरटेनमेंट हब के रूप में विकसित हो रहा है। आईएसबीटी मॉल में आज से मल्टीप्लेक्स की औपचारिक शुरुआत हो गई है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ शहरवासियों को भी मनोरंजन का नया केंद्र मिल गया है। अब एक ही परिसर में यात्रा, खरीदारी और फिल्मी मनोरंजन का आनंद लिया जा सकेगा।

एमडीडीए द्वारा आईएसबीटी परिसर के अधिग्रहण के बाद यहां व्यापक सुधार कार्य किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हुए बस अड्डे में सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार, आधुनिक यात्री सुविधाओं का विकास और चिल्ड्रन पार्क जैसी पहलें की गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों ने इन सुविधाओं की सराहना की है। एमडीडीए का लक्ष्य आईएसबीटी बस अड्डे को देश के शीर्ष दस आधुनिक बस टर्मिनलों में शामिल करना है, ताकि यह केवल परिवहन केंद्र ही नहीं बल्कि शहर की पहचान का भी प्रतीक बने।

आईएसबीटी मॉल में शुरू हुए इस मल्टीप्लेक्स का संचालन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चयनित माइक्रोमल्टीप्लेक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यहां दर्शक अब बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शॉपिंग मॉल, विभिन्न दुकानों और फूड कॉर्नर की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे परिसर की उपयोगिता और आकर्षण और बढ़ेगा।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि आईएसबीटी परिसर का समग्र विकास प्राधिकरण की प्राथमिकता है। मल्टीप्लेक्स की शुरुआत से न केवल यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा मिलेगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के तहत मल्टीप्लेक्स का संचालन शुरू किया गया है और स्वच्छता, सुरक्षा व सेवा गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जारही है।